पंजाबी गायक गुरदास मान को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में राहत दी है। गुरु श्री अमरदास जी को लेकर गुरदास मान ने नकोदर में बयान दिया था। उनके इस बयान के ऊपर सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई थी। जिसके बाद उन पर केस दर्ज कर लिया गया था।
नकोदर कोर्ट ने रद्द किया था केस
इस मामले पर सुनवाई करते हुए नकोदर की कोर्ट ने गुरदास मान के खिलाफ केस को दर्ज करने के आदेश दिए थे। केस दर्ज करवाने वाले व्यक्ति ने नकोदर कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। जिस पर आज हाईकोर्ट ने गुरदास मान के हक में अपना फैसला सुनाया है।
दिया था यह विवादित बयान
कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा कि गुरदास मान ने लाडी साईं को श्री गुरु अमरदास जी का वंशज बताया था। उनके इस बयान के बाद सिख समुदाय की भावनाएं आहत हो गई थी। जिस कारण सिख समुदाय ने गुरदास मान के पुतले जलाए और हाईवे तक जाम कर दिए थे।
गुरदास मान ने लाइव आकर मांगी थी माफी
जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो खुद गुरदास मान सामने आए। गुरदास मान ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगी और कहा कि मुझे सिख संगत माफ कर दे। वह गुरु के अपमान के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।