बिहार की राजधानी के कई इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पटना जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों के 76 सरकारी स्कूलों को 26 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सोमवार को निर्देश दिया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने का कारण पटना जिले के 8 गांवों में कुल 76 स्कूल बंद रहेंगे। शुरुआत में पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया था।
हालांकि, स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के कारण, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फैसले को अब बढ़ा दिया गया है।
इन इलाकों में स्कूल रहेंगे बंद
पटना के जिन इलाकों में स्कूल बंद किए गए हैं, उनमें अथमलगोला की रामनगर दियारा पंचायत, बाढ़ प्रखंड के इब्राह्मिपुर, बख्तियारपुर के चिरैया रूपसर, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर, फतुहा प्रखंड के मोमिंदपुर, मनेर प्रखंड के गंगहारा, पतलापुर, मोकामा प्रखंड के शिवनगर और पटना सदर प्रखंड के नकटा टोला दियारा शामिल हैं।
खगड़िया के 81 स्कूल पूरे हफ्ते बंद रहेंगे
वहीं, खगड़िया जिले में गंगा और गंडक नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों के 86 स्कूल इस पूरे सप्ताह बंद रहेंगे। पूर्व में जिले के 56 स्कूलों को 26 सितंबर के लिए बंद किया गया था। अब फिर से बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ से घिरे 25 और स्कूलों में पढ़ाई बंद करने का आदेश निकाला गया।
डीएम ने बाढ़ प्रभावित स्कूलों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 28 सितंबर कर दी है। नए आदेश में जिन 25 स्कूलों को बंद किया गया है उसमें खगड़िया ब्लॉक के 6, परबत्ता के 9, गोगरी का एक, चौथम के 7 और मानसी के दो स्कूल शामिल हैं।