ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में 10 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी। पंजाब भर में महावीर जयंती के कारण अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार ने इस दिन को साल 2025 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। इसके चलते सरकार की ओर से छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
बता दें कि इस दिन धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किसी भी पशु की हत्या करना पाप है। जानवरों को मारने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इसी कारण इस दिन को ध्यान में रखते हुए सभी मसाहारी दुकानों को इस दिन बंद रखने के आदेश दिए है।
14 अप्रैल को भी छुट्टी घोषित
इसके साथ ही 14 अप्रैल, सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन डॉ बी आर अंबेडकर का जन्मदिन है। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया। इसके साथ ही 13 अप्रैल को बैसाखी है, इस दिन भी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।