गुड मॉर्निंग जी।
आज है शहीद सुखदेव थापर की जयंती
BR गवई बने भारत के 52वें चीफ जस्टिस
जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। 30 अप्रैल को भारत चीफ जस्टिस रहे सीजेआई खन्ना ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र के आगे की थी। पढ़ें पूरी खबर
PSEB ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 94.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का रिजल्ट 88.08 रहा। पढ़ें पूरी खबर
माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच माता वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
तहसीलों में नहीं अब सेवा केंद्रों में होगी रजिस्ट्री
अब लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए बार-बार तहसीलों के धक्के खाने नहीं पड़ेंगे, क्योंकि सेवा केंद्रों से ही रजिस्ट्री हो जाया करेगी। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में विजिलेंस ने निगम अधिकारी को किया अरेस्ट
जालंधर में नगर निगम के अधिकार एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक एक बड़े घोटाले के मामले में पकड़ा गया है। पढ़ें पूरी खबर
भारत का तुर्किये-चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए कई सरकारी एक्स अकाउंट भारत में बैन लगाया था। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान ने BSF जवान को किया रिहा
पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया गया है।बता दें कि जवान 23 अप्रैल को गलती से फिरोजपुर सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था। पढ़ें पूरी खबर
ज़हरीली शराब पीने के कारण मौ'त का आकंड़ा पहुंचा 23
अमृतसर के मजीठा में ज़हरीली शराब पीने वाले मृतकों की संख्या 23 हो चुकी है। अस्पताल में बीते दिन ईलाज के दौरान 6 और लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इस जिले में 20 मई तक बंद रहेंगे स्कूल
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद, सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पंजाब के शेष जिलों में सभी स्कूल सामान्य रूप से खुल गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
15 मई 2025 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 − 12:36 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 13:48 − 15:26 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपकी सेहत में गिरावट आने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको व्यापार में भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता है। कामकाज में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन को लेकर भी आप उनसे बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आप अपने आवश्यक कामों को तेजी से निपटाने की कोशिश करेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप कहीं घूमने फिरने जाएंगे, तो सबको साथ लेकर जाने की कोशिश करेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको उधार के लेनदेन पर नियंत्रण बनाकर रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लोगों से मेल-मिलाप अच्छी रहेगी और बॉस से भी आपको काफी बेहतर लाभ मिलेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बड़ों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें। परिवार में आपसी समानता की कमी रहने के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। बंधु बंधुत्वों से आपकी खूब पटेगी। आप व्यर्थ की चर्चा में पड़ने से बचें। आप अपने परिवार के किसी सदस्य से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने घरेलू मामलों को घर में ही सुलझा लें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप अपनी जीवनशैली को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप कुछ नए लोगों से बातचीत रखेंगे। आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी। आपको अपनी इनकम पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आप परिवार में किसी सदस्य से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आप अपने महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मीन (Pisces)
आज आप अपने कामों को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे और व्यापार में भी आप अपनी बुद्धि से कोई ऐसा निर्णय लेंगे, जिससे लोग हैरान रहेंगे। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी।