ख़बरिस्तान नेटवर्क : अब लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए बार-बार तहसीलों के धक्के खाने नहीं पड़ेंगे, क्योंकि सेवा केंद्रों से ही रजिस्ट्री हो जाया करेगी। जी, हां आपने सही पढ़ा है रजिस्ट्री करवाने के लिए अब आपको तहसील नहीं बल्कि सेवा केंद्र जाना होगा। खुद सीएम मान ने इसका ऐलान किया है।
15-20 दिन में हो जाएगा शुरु
सीएम मान ने कहा कि 15-20 दिन रुक जाओ, हमारा ट्रायल चल रहा है। आपको रजिस्ट्रियों के लिए कचहरी जाने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्री सेवा केंद्र से ही लिखी जाएंगी और वहीं से आप अपनी रजिस्ट्रियां ले जाया करना, उसके बाद आपको सिर्फ फोटो करवाने के लिए कोर्ट जाना है। जिसके बाद अफसर आपको घर आकर रजिस्ट्रियां पकड़ाकर आएगा।
झंझट वाले काम को खत्म कर रहे हैं
सीएम मान ने आगे कहा कि बहुत ऐसे काम होते हैं, जो एक फोन पर हो जाते हैं, उसके लिए हमें पूरा दिन खराब करना पड़ता है। पर हम उन सभी परेशानी वाले काम को खत्म करने जा रहे हैं। क्या कहते थे तहसीलदार कहते हम हड़ताल करेंगे, पंजाब के सभी तहसीलदारों की बदली कर, उस जगह पर लगा दिया जहां वह रजिस्ट्रियां न करें।
तहसीलदार कह रहे हैं कि अब हमें वापिस ले आओ
सीएम मान ने आगे कहा कि रजिस्ट्रियां किसी और से करवा लेंगे, आप इसका गर्व न करो कि रजिस्ट्रियां तुम ही कर सकते हो। सैलरी आपको उतनी ही मिलेगी आप चाहे आंकड़ा विभाग में काम कर लो या जीएसटी विभाग में काम कर लो। अब कह रहे हैं हमें वापिस ले आओ, क्योंकि रजिस्ट्रियों से पहचान बनती है। अब वह चीजें नहीं रहेंगी।