जालंधर के दोमोरिया पुल के पास बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई है। जिससे इलाके में सांस लेने की दिक्कत आ रही है। वहीं, 1 मजदूर की मौत हो गई है और 3 को रेस्क्यू कर फैकट्री से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ये घटना दोपहर 2 बजे के करीब की है। वहीं, इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
साइकिल से गुजर रहे लोग गिरे
जानकारी के अनुसार, ये घटना जालंधर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित निजी सिनेमा के पास हुआ है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, माईं हीरां गेट, हैनरी पेट्रोल पंप और दोमोरिया पुलिस की ओर जाने वाला नीचे का रास्ता बंद कर दिया गया है।
पुलिस ने इलाका किया सील
पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता सील कर दिया है और सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल के ऊपर से भेजा जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर दिया है। गैस का प्रभाव खत्म होने के बाद ही किसी को उक्त रास्ते पर जाने दिया जाएगा।
ये घटना थाना-3 अंतर्गत आते एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के साथ बने बर्फ फैक्ट्री की है। गैस लीक होने के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया है। दोमोरिया पुल के आस-पास गुजर रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सांस लेने में दिक्कत और आंखों में हो रही जलन
हालांकि फैक्ट्री से कौन-सी गैस लीक हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस लीक होने से उन्हें आंखों में जलन हो रही है और एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बता दें गैस लीक होने से पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
जानकारी मिली है कि फैक्ट्री में बहुत ज्यादा गैस लीक हो रही थी। इस गैस का आंखों व नाक पर बहुत ज्यादा असर हो रहा है। नार्थ के एसीपी डॉक्टर शीतल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल पर मामले की जांच कर रहे है।