जालंधर पुलिस ने एक बार फिर से गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों का पुलिस ने रिमांड लिया। कोर्ट ने पुलिस को दोनों गैंगस्टरों का 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। दोनों गैंगस्टरों पर सुखमीत डिप्टी और कारोबारी टिंकू के मर्डर में शामिल होने के आरोप हैं।
एसीपी परमजीत ने कहा कि आज वह 2 गैंगस्टर पुनीत और लल्ली को टिंकू मर्डर केस में कोर्ट लेकर आई थी। जहां कोर्ट में पेशी दौरान उन्हें 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। हालांकि दोनों आरोपियों पर सुखमीत डिप्टी और कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू के अलावा कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या का भी आरोप है।
आपको बता दें कि गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली को पुलिस पहले भी रिमांड पर ले चुकी है। दोनों गैंगस्टर से लगातार पूछताछ की जा रही है। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने दोबारा आज दोनों गैंगस्टरों की कोर्ट में पेशी की थी और कोर्ट से रिमांड की मांग की थी।