जम्मू-कश्मीर सरकार ने खराब मौसम के कारण घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन एरिया में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। स्कूल अब 7 मार्च 2025 को खुलेंगे। यह जानकारी स्कूल/उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा समाज कल्याण मंत्री सकीना ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि स्कूल अब शुक्रवार 7 मार्च से खुलेंगे।
बता दें कि खराब मौसम के कारण यह फैसला लिया गया है । वहीं कश्मीर में रात भर हुई बर्फबारी से शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित हुआ। अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की सूचना मिली है।