कर्नाटक में श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कार में सवार होकर मदेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
ट्रक के साथ टकराई कार
बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर श्रद्धालु कार में सवार होकर चामराज नगर में माले मदेश्वर मंदिर जा रहे थे। सभी तीर्थयात्री एक पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर जा रहे थे क्योंकि वहां महा शिवरात्रि के अवसर पर भव्य उत्सव चल रहा था। इसी दौरान कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
शव को निकालने में हुई परेशानी
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अधिकारियों को मलबे में फंसे शवों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इलाके की सड़क पर कई खतरनाक मोड़ हैं जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।।