वैश्विक बाजार में शनिवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं। हालांकि देश के चार प्रमुख महानगर दिल्ली-मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 37 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल की कीमतें यहां 34 पैसे टूटकर 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गईं।
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल का भाव 15 पैसे गिरकर 107.33 और डीजल 27 पैसे गिरकर 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे कम होकर 95.41 रुपये तो डीजल 30 पैसे गिरकर 88.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
यहां बढ़े तेल के दाम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 25 पैसे चढ़कर 95.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं। जबकि डीजल का भाव 28 पैसे चढ़कर 88.29 रुपये प्रति लीटर हो गया।
अलीगढ़ में पेट्रोल का भाव 6 पैसे चढ़कर 94.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल का भाव यहां 6 पैसे बढ़कर 87.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
बिहार के बक्सर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 106.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि डीजल का भाव यहां 30 पैसे बढ़कर 93.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।