अमेरिाकी कंपनी इनोवेटिव ऑल-सीजन मोबिलटी इलेक्ट्रिक स्कूटर टेक्टस ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है। जिसे बिना किसी इंश्योरेंस या लाइसेंस से चला सकते है। खास बात ये है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 160 किलोमीटर तक चला सकते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 32 kmph है। यह सिंगल सीटर EV है।
वहीं इसमें सोलर चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी ने ईवी को दो वैरिएंट डीलक्स और अल्टीमेट में पेश किया है। इसके अलावा ये ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स से लैस है। इसके अलावा ये ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स से लैस है।
इतनी है कीमत
एंट्री लेवल टेक्टस डीलकस वैरिएंट की कीमत 6,995( लगभग 5.79 लाख रुपए) और टॉप वैरिएंट टेक्टस अल्टीमेट की कीमत 8,999 (लगभग 7.45 लाख रुपए) रखी है। कंपनी ने टेक्टस की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर 100 डॉलर(लगभग 8,284 रुपए) टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ई-स्कूटर की डिलीवरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
जानें फीचर्स
टेक्टस इलेक्ट्रिक स्कूटर 2kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसकी स्पीड 32 किमी/घंटा है। इसमें 2.4kWh (डीलक्स ट्रिम) या 5.4kWh (अल्टीमेट वेरिएंट) लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS ट्रैकिंग, वायरलेस चार्जिंग और बैकअप कैमरा जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिससे यह सीनियर सीटिजन के लिए सुविधाजनक है।
हर मौसम में दौड़ेगा
इलेक्ट्रिक स्कूटर खासतौर पर सीनियर सीटिजन और शहरों में लिमिटेड स्पीड से चलनेवाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं इसका पैक कैबिन कभी भी कहीं भी सवारी करने की आजादी देता है। जो सेफ है। यह हर मौसम में चलने वाला ऑन-रोड और ऑफ रोड मोबिलटी स्कूटर है।
तीन कलर में अवेलेबल
नए स्कूटर में सामान रखने के लिए अलग-अलग तरह के स्टोरेज कम्पार्टमेंट के ऑप्शन दिए गए हैं। इससे स्कूटर का इस्तेमाल मल्टीपर्पस कामों में में किया जा सकता है। एवेनायर टेक्टस तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ब्लैक में अवेलेबल है।