हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेआम फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई और वकील समेत लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी पर आए एक व्यक्ति पर यह गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्कॉर्पियो से आए थे हमलवार
बताया जा रहा है कि ब्लैक स्कॉर्पियो में 2 से 3 हमलावर आए थे। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। डीएसपी समेत कई पुलिस पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस शुरूआती जांच में इस घटना को गैंगवार मान रही है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही
पुलिस कोर्ट परिसर और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमन सोनकर पर रंजिश में गोलियां चलाई गई हैं। उस पर हत्या समेत कई केस चल रहे हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। हमलवारों का इरादा युवक को मारने का ही था, लेकिन उसे गोली नहीं लगी।