भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठ रही थीं। सूचना के बाद दमकल विभाग की 10-12 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है और एक लोडिंग ऑटो समेत कई वाहन जल गए।
अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊपर उठ रही हैं। फैक्ट्री में आग करीब एक घंटे से लगी हुई है। इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आज पर काबू नहीं पाया जा सका है।