जापान दौरे पर जाने वाली पंजाबी मूल की चार लड़कियों को कनाडा की फील्ड हॉकी डेवलपमेंट टीम में शामिल किया है। साथ ही परमदीप गिल, पर्वा संधू, प्रभलीन ग्रेवाल और बवनीत होथी को इस टीम में खेलने का मौका मिलेगा। इस टीम में 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ताकि भविष्य के लिए एक सीनियर टीम तैयार करने की संभावनाएं तलाशी जा सकें।
जानें चारों खिलाड़ियों के बारे में
गोलकीपर परमदीप-
जानकारी के मुताबिक, गोलकीपर परमदीप गिल ब्रह्मटन से हैं और हॉकी के लिए समर्पित परिवार की बेटी हैं। परमदीप ने कनाडा के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के अलावा यूनिवर्सिटी सीज़न में भी बहुत अच्छा खेल दिखाया है। परमदीप ने साल 2023 में इंडोर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया।
फील्ड पर्वा संधू
वहीं, कनाडा के लिए, पर्वा संधू सरे के इंडिया क्लब से हैं और फील्ड हॉकी के लिए समर्पित परिवार से हैं। पर्वा की बड़ी बहन पूनम संधू और पिता ओलंपियन निक संधू को हर खेल प्रेमी है। पर्वा ने पहले 2023 में विश्व कप में भाग लिया था।
फील्ड परभलीन ग्रेवाल
प्रभलीन ग्रेवाल कैलगरी के किंग्स इलेवन फील्ड हॉकी क्लब के लिए फील्ड हॉकी पोजिशन पर खेलती है। प्रभलीन की पारिवारिक पृष्ठभूमि खेलों के लिए मशहूर लुधियाना के गांव किला रायपुर से है। प्रभलीन ने कनाडा की जूनियर टीम के सदस्य के रूप में वर्ष 2023 में फ्रांस का दौरा किया है।
बवनीत होथी
चौथी खिलाड़ी बवनीत होथी टाइगर्स क्लब ऑफ सरे की खिलाड़ी हैं। बवनीत कनाडा के नेशनल टूर्नामेंट में पिछले कई सालों से एक्टिव है। जापान दौरे के लिए चार पंजाबी मूल की खिलाड़ी के चुनाव के बाद कनाडा के पंजाबी कल्ब में भारी उत्साह है। इसके साथ ही आगे भी और पंजाबी मूल की खिलाड़ियों के फिल्ड हॉकी के साथ जुड़ने की उम्मीद है।