ईद उल फितर के मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जालंधर में गुलाब देवी रोड पर मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद मनाने पहुंचे। चन्नी ने मुस्लिम भाईचारे के साथ नमाज भी पढ़ी। इस दौरान जालंधर सीट पर चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी उन्हें जिस सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वे जरूर लड़ेंगे।
हाईकमान जिस सीट से कहेगा, वहां से लड़ूंगा चुनाव
पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि आने वाले लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर जो दल बदलने का नेताओं का दौर चल रहा है। राजनीतिक दलों के लिए अच्छी बात नहीं है। लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी हाईकमान मुझे पंजाब के जिस सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी मैं जरूर लड़ूंगा।
कोठी मेरे दोस्त, दिल करेगा तो रहूंगा
वहीं जालंधर में कोठी को लेकर सवाल पर चन्नी ने कहा कि वह कोठी मेरे खास दोस्त की है। अगर मेरा दिल करेगा तो मैं वहां पर जरूर जाकर रहूंगा। मैं जब जालंधर आता हूं तो डेरों में रहता हूं, मुझे वहां बहुत सुकून मिलता है।
सुशील रिंकू और चंदन ग्रेवाल भी पहुंचे
पूर्व सीएम चन्नी ही नहीं बल्कि भाजपा से जालंधर की सीट पर लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू भी ईद मनाने के लिए मस्जिद पहुंचे। वहीं पंजाब सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल भी मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद मनाने के लिए मस्जिद पहुंचे।