मोदी सरकार में रविवार(20 जून) को 72 मंत्रियों ने शपथ ली। वहीं केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। लेकिन अब उनके मंत्री पद छोड़ने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद गोपी ने दिल्ली के टीवी चैनल से कहा मैं एक सांसद के रूप में काम करना चाहता हूं। मैं कैबिनेट का हिस्सा बनना नहीं चाहता था।
कहा- मैं सिर्फ सांसद के रूप में काम करूंगा
मंत्री पद छोड़न की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने फिल्में साइन की हैं और उन्हें फिल्मों में काम करना है। सुरेश गोपी ने कहा मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा। सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया।
केरल में दो भाजपा के दो सांसद उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान, अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था कि त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी। गोपी केरल से भाजपा के दो उम्मीदवारों में से एक थे। दूसरे नेता जॉर्ज कुरियन हैं, जिन्हें भी राज्य मंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
सुरेश ने 250 फिल्मों में काम किया
जानकारी मुताबिक सुरेश ने 1965 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी की लगभग 250 फिल्मों में काम किया है। 1992 से 1995 तक उन्हें सुपरस्टार का टैग मिला था। 1998 में उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और केरल राज्य अवॉर्ड मिला था। वे BJP के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।