ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की ओर से मोहाली में आयोजित किया जा रहा पहला टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट आज से शुरू हो गया है। बता दें कि इसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि सम्मेलन 13 सितंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन को लेकर देश के पर्यटन उद्योग में खासा उत्साह है।
देश विदेश से लोगों को किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस इससे भविष्य में पंजाब को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। सीएम ने कहा कि पंजाब गुरुओं, संतों, साधुओं की धन्य भूमि है "राज्य को भौगोलिक सुंदरता का भी आशीर्वाद प्राप्त है। बता दें कि सीएम मान ने देश विदेश से लोगों को आमंत्रित किया है।
समिट में कपिल शर्मा भी पहुंचे
टूरिज्म समिट मोहाली में एमिटी यनिवर्सीटी में आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा पहुंचे है। उन्होंने मंच पर बोला पंजाब में मेरा जन्म हुआ, मैं यहां 28 साल तक रहा हूं यें पंजाब सरकार का ये सरहानीये कदम है ताकि पूरे पंजाब को लोग दुनिया से आकर देखें।
अनमोल गगन मान ने कहा हम पिछले एक साल से इस समिट की तैयारी कर रहे है। पंजाब में टूरिज्म समिट को लेकर कई नई पॉलिसी लॉच की है।