पटियाला के एक स्ट्रीट क्लब में स्वतंत्रता दिवस की रात फायरिंग की घटना सामने आई। यह सारा विवाद डीजे चलाने को लेकर हुआ। पुलिस के मुताबिक रात 11 बजे डीजे का समय खत्म होने पर बाउंसरों ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इस पर क्लब में मौजूद चार युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही युवक क्लब से बाहर निकले, उन्होंने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से क्लब का एक बाउंसर घायल हो गया। घायल बाउंसर बाहर एंट्री गेट पर तैनात था।
चार गोलियां चलीं, एक बाउंसर को लगी
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कुल चार राउंड फायर किए। पहली गोली बाउंसर की बाजू पर लगी, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बावजूद आरोपियों ने फायरिंग जारी रखी। एक गोली क्लब के अंदर लगी, जबकि बाकी गोलियां दीवार और जमीन पर जा लगीं। एक गोली बाउंसर के पेट को छूकर निकल गई।
थार गाड़ी में आए थे हमलावर
चारों आरोपी एक थार गाड़ी में क्लब पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि क्लब मालिक को किसी जानकार का फोन आया था, जिसके रेफरेंस पर युवकों को एंट्री दी गई थी। फिलहाल पुलिस इस जानकार से भी पूछताछ कर रही है।घटना के बाद घायल बाउंसर को रजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।