जालंधर में भोगपुर के CNG प्लांट को लेकर आज किसानों और लोगों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। जिससे सफर कर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी है।
इस कारण हो रहा है CNG प्लांट का विरोध
भोगपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट लगने के कारण शहर की हवा प्रदूषित हो जाएगी। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि जमीन के नीचे पानी पर भी इसके प्रदूषण का काफी असर पड़ेगा। इसलिए इस प्लांट का विरोध किया जा रहा है।
पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने किया था उद्घाटन
दरअसल कांग्रेस की सरकार के दौरान पूर्व सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत करवाई थी। जिसका उन्होंने उद्घाटन भी किया था। जिस पर अब काम चल रहा है। इसी को बंद करवाने को लेकर स्थानीय लोग और किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस प्लांट को बंद ना करवाए जाने के कारण लोगों और किसानों द्वारा हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है।