भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव प्रचार के लिए गांव में पहुंचे थे। पर उस जगह पर उन्हें किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों के विरोध के बाद रवनीत बिट्टू को उल्टे पैर भागना पड़ा और वह अपनी जान बचाकर भागे। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में बिट्टू दौड़कर अपनी गाड़ी में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चुनावी सभा को संबोधित किए ही लौटे संधू
लुधियाना से चुनाव लड़ रहे बिट्टू एक चुनावी सभा में पहुंचे थे। पर इस दौरान बिट्टू का किसानों ने विरोध किया। किसानों के विरोध का सामना करने के बाद बिट्टू बिना सभा किए ही लौट पड़े। बिट्टू तेजी से दौड़ते हुए अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए। इस दौरान चुनावी सभा के लिए लगाए गए टैंट और कुर्सियां खाली की खाली ही पड़ी रह गई।
किसानों ने किया है भाजपा उम्मीदवारों के विरोध का ऐलान
आपको बता दें कि किसान संगठनों ने पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में जहां भी भाजपा उम्मीदवार प्रचार करने जा रहे हैं। किसान उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं और विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वह वोटिंग के दौरान भी भाजपा का विरोध करेगी।
अब तक इन उम्मीदवारों का हो चुका है विरोध
किसान अब तक भाजपा के कई उम्मीदवारों के चुनावी काफिले का विरोध कर चुके हैं। जिस कारण उन्हें बिना चुनावी सभा पूरे किए ही लौटना पड़ा है। किसान पटियाला से परनीत कौर, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, फरीदकोट से हंसराज हंस और लुधियाना से रवनीत बिट्टू का विरोध कर चुके हैं।