गुड मॉर्निंग जी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। रेलवे ने फिरोजपुर मंडल की 12 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वह लुधियाना एनकाउंटर पर पुलिस ने गैंगस्टरों को दो टूक बात कही है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों लेकर विवादित बयान दिया है।
आज के इवेंट
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें UCC लागू करने की मांग की गई है।
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ये मामला श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा से जुड़ा है।
वीरवार की खबरें
एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। वोटर्स से मिले इन रुझानों में राजस्थान में भाजपा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
रेल प्रशासन ने फिरोजपुर मंडल की 12 ट्रेनें की रद्द,
रेल प्रशासन ने 1 दिसंबर (2023) से 29 फरवरी 2024 तक नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की 55 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लुधियाना एनकाउंटर पर पुलिस की दो टूक
लुधियाना एनकाउंटर पर पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि कारोबारी को गोली मारने वाला सरगना साहनेवाल में छिपा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पन्नू की हत्या को लेकर अमेरिका ने भारत पर लगाए आरोप
अमेरिका में भारतीय अफसर पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की हत्या की कोशिश के आरोप में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का विवादित बयान
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों लेकर विवादित बयान दिया है। जेपी दलाल ने कहा था कि जिनकी घरवाली तक बात नहीं सुनती। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
बारिश के कारण पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टरबैंस के कारण मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावनाएं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर ईडी की रेड
पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर ईडी ने रेड की है। उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
साइप्रस में पंजाबी नौजवान की हार्ट अटैक से मौत
साइप्रस में फरीदकोट के रहने वाले नौजवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक की पहचान लवजीत सिंह के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कनाडा में पंजाबी नौजवान की हार्ट अटैक से मौत
कनाडा में काला संघियां के रहने वाले नौजवान की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में मां-बेटी का डबल मर्डर करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने किया अरेस्ट
काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को अरेस्ट कर लिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
शुक्रवार,01 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:49 -12:30 रहेगा। राहुकाल सुबह 10:52 -12:09 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। व्यक्तिगत विषय में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। परिवार में करीबियों से चल रही अनबन दूर होगी और सभी एक दूसरे के पास आएंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। भावनात्मक विषयों में आपको कुछ सावधान रहना होगा। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। किसी काम को करने के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
मिथुन(Gemini)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और रक्त संबन्धीं रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। जिससे परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़ने के लिए रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को सुधारने में लगे रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा। आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई उन्हें धोखा दे सकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आय कम होगी और व्यय बढ़ेगा, जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप किसी बात को लेकर उलझन में ना आएं। परंपरागत कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बिजनेस में आप कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। वाणिज्यिक प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे। करियर को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और परिवार में यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। मित्रों का साथ आपको पूरा मिलेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई बिजनेस संबंधी योजना यदि पूरी होते-होते रह रही थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की कुछ जिम्मेदारियाओं का बोझ बढ़ सकता है।
वृश्चिक(Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बंधु बंधुओं से आपको मदद मिलेगी और आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। बिजनेस के कामों को लेकर आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर जिद और जल्दबाजी न दिखाएं। सोच-समझ से आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी और नौकरी में कार्यरत लोग अपने जूनियर्स पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह उनके किसी काम को गलत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ चल रही अनबन दूर होगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह लंबे समय बाद दूर हो सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सभी के साथ तालमेल बनाकर रखें, तो बेहतर रखेगा। अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें। अपने खर्चो के लिए बजट बनाकर चले, तो बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें और अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। रक्त संबंधी रिश्तों मे सुधार आएगा। आप कला कौशल से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।