रेल प्रशासन ने 1 दिसंबर (2023) से 29 फरवरी 2024 तक नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की 55 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए धुंध में ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। इनमें 12 रेलगाड़ियां फिरोजपुर डिवीजन की शामिल हैं। इसके साथ ही रेलवे ने कई ऐसी ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिससे दूसरी जरूरी ट्रेनें प्रभावित न हो।
कपूरथला के स्टेशन मास्टर ने बताया कि धुंध का असर धीरे धीरे रेलवे पर पड़ने लगा है। जिसके कारण 1 दिसंबर से 12 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- फिरोजपुर जालंधर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06964
- फाजिल्का-कोटकपूरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06994-06991
- जालंधर सिटी-होशियारपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06958-06959
- अमृतसर डेरा बाबा नानक के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06921-06922
- फाजिल्का-बठिंडा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06995-06996
- बठिण्डा - फाज़िल्का डेमू एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 06995
- अमृतसर-पठानकोट के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06934-06937 को 3 माह के लिए रद्द कर दिया गया है।
