भाजपा अपनी 195 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं लिस्ट जारी होने के बाद प्रदर्शन कर रहे किसान भड़क गए। अक्टूबर 2021 में लखीमपुरी खीरी जिलें में हुई हिंसा को लेकर गुस्सा गए।
दरअसल, किसानों के गुस्से का कारण उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से उतारे गए उम्मीदवार के चलते है। भाजपा ने यहां से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है। अजय मिश्रा वर्तमान में भी यहीं से सांसद हैं।
इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा- लखीमपुर खीरी घटना के अपराधी को लोकसभा की उम्मीदवारी देने का निर्णय हमारे किसानों के रिसते घावों को कुरेदता है। उन्हें विश्वासघात के दंश से नमकीन करता है।
नवजोत सिद्धू ने कहा- अन्नदाता के प्रति सरकार बेशर्म
देश की खाद्य सुरक्षा को कायम रखने वाले हमारे अन्नदाता के प्रति सरकार की बेशर्म असंवेदनशीलता, भारत की 50 प्रतिशत आबादी को पीठ दिखा रही है। कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी, उनके अधिकारों, उनके सम्मान और उनके अस्तित्व के लिए हमारी लड़ाई तब तक खत्म नहीं होगी। जब तक उन्हें उचित और सही मूल्य नहीं मिल जाता। न्याय में देरी, न्याय न मिलने के बराबर है।
आरोप है कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचल दिया था। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। अब भाजपा ने एक बार फिर अजय मिश्रा को टिकट देने का फैसला किया है, किसानों में इसी बात को लेकर आक्रोश है। किसान नेताओं का कहना है कि भाजपा ने टेनी को टिकट देकर देश के किसानों और मजदूरों को दुख पहुंचाया है।