पिछले कुछ दिनों से मोगा जिले के गांवों में टेंपो चलाने पर हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगाई है। इसी को लेकर अब 400 से ऊपर परिवार अब भूखे मरने की कगार पर हैं। टेंपो यूनियन की तरफ से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अब 4 से 5 किसान संगठन, टेंपो चालको के हक में उतरे है।
नहीं हो रही कोई सुनवाई
कई दिन से मोगा के एमएलए के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन ऑटो चालकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऑटो चालकों का कहना है कि हमारे घरों के चूल्हे बंद हो गए है इससे करीब चार-पांच सो परिवार भूखे मरने की कगार पर है। उनका कहना है कि अब मिनी बस ऑपरेटर दर्जा दिया जा रहा है।
टेंपो यूनियन के हक में आए किसान
वहीं टेंपो चालको को इंसाफ दिलाने के लिए टेंपो यूनियन के हक में सभी किसान जत्थेबंदियों ने मोगा डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर धरना दिया। किसानों ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार बेरोजगारी खत्म करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ टेंपो का कारोबार खत्म कर उनको भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है। अगर टेंपो चालकों की मांग पूरा नहीं हुई तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।