हरियाणा में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह झटके फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर 2.5 की तीव्रता से महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से केवल 6 KM भीतर थी।
दरअसल, हरियाणा में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप आया था। इससे हरियाणा में भी सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप का प्रदेश के 5 जिलों सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर के बहादुरगढ़ में इसका असर दिखा था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी।