पेटीएम पेमेंट्स बैंक को एक और झटका लगा है। एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन(EPFO) ने पेमेंट्स बैंक के जरिए होने वाले डिपॉजिट और क्रेडिट पर रोक लगा दी है। ईपीएफओ ने 8 फरवरी को सर्कुलर जारी करते हुए अपने फील्ड ऑफिसों को निर्देश दिए है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लिंक ईपीएफ अकाउंट में डिपॉजिट और क्रेडिट को ब्लॉक कर दिया जाए।
पेटीएम बैंक अकाउंट्स का क्लेम नहीं होगा स्वीकार
सर्कुलर में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े अकाउंट्स का क्लेम स्वीकार नहीं किया जाए। ईपीएफओ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में ईपीएफ पेमेंट्स करने की मंजूरी पिछले साल ही दी थी। बता दें कि आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में डिपॉजिट, क्रेडिट और टॉप अप पर 29 फरवरी से रोक लगाने का ऐलान किया था।
RBI ने वॉलेट सर्विस पर लगाई थी रोक
RBI ने फैसला लेते हुए बताया था कि कई चेतावनी के बावजूद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नियमों का पालन नहीं किया। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमण ने कहा कि बैंक को नियमों के पालन के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। मगर समय गुजर जाने के बाद भी खामियां पाए जाने के चलते यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
इससे पहले पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस ने सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाइजरी कमेटी के गठन करने का फैसला किया है। यह कमेटी कंपनी के बोर्ड के साथ मिलकर रेग्यूलेटरी मुद्दों को मजबूत करने का काम करेगी।
रेग्यूलेटरी फाइलिंग के मुताबिक एम दामोदरन के अलावा ग्रुप एडवाइजरी में आईसीएआई (ICAI) के पूर्व प्रेसीडेंट एमएम चिताले (MM Chitale) और आंध्रा बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं एमडी आर रामचंद्रण भी होंगे।
कंपनी में इसतीफों का दौर शुरू
आरबीआई की कर्रवाई के बाद कंपनी के बड़े पदों पर इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। पेटीएम के स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मई 2021 से कंपनी के साथ बने मंजू अग्रवाल ने बोर्ड से इस्तीफा देने का फैसला किया।
वहीं पेटीएम पेमेंट बैंक की इंडिपेंड्ट डायरेक्ट शिंजिनी कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिर्फ अधिकारी ही नहीं पेटीएम के कर्मचारी भी अब नई नौकरी की तलाश में हैं। कंपनी के भविष्य को अधर में देखते हुए पेटीएम के कर्मचारी नौकरी की तलाश में जुट गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम में काम कर रहे कई लेवल के अधिकारी दूसरी कंपनियों में अपनी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। टेक से लेकर, मर्चेंट बैंकिंग, सेल्स और मार्केटिंग सेगमेंट में काम करने वाले कई कर्मचारी पेटीएम से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं।