दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार सफेद ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे के समय कार चला रहा ड्राइवर नशे में था, जिस वजह से वह मौके से भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि यह हादसा 9 जुलाई की देर रात हुआ ।
हादसे में घायल लोगों की पहचान
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।