अमृतसर के सीमावर्ती से सटे सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमावर्ती गांव कक्कड़ में रेड कर पुलिस ने 1 करोड़ 97 लाख से ज्यादा की ड्रग मनी बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीएसएफ को सूचना मिली थी कि एक घर में तस्करों की तलाश है लोपोके थाने के अंतर्गत सीमावर्ती गांव कक्कड़ में छापेमारी की जाए तो वहां से बड़ी संख्या में नशीली गोलियां और हेरोइन मिलने की आशंका है। इसके चलते बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गांव कक्कड़ निवासी बलविंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह के घर पर छापा मारा।
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेड के दौरान 1 करोड़ 97 लाख 65 हजार 470 रुपये की ड्रग मनी मिली है। दोनों आरोपी होरोइन बेचने का काम करते हैं।BSF ने जांच के दौरान घर के अलग-अलग कोनों में रखे हुए तीन बैग बरादम किए, जिनमें ये सारा पैसा भर कर छिपाया गया था। फिलाहल दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।