दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने सीएम ऑफिस में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी को खाली छोड़ दिया। इस दौरान वह खुद दूसरी कुर्सी पर बैठीं। आतिशी ने कहा कि खाली कुर्सी केजरीवाल के लिए छोड़ी है।
सीएम आतिशी ने कहा कि मुझे भरोसा है फरवरी में चुनाव के बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बिठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।
भरत की तरह करूंगी 4 महीने सरकार चलाऊंगी
इस दैरान उन्होंने कहा कि भरत ने राम का 14 साल इंतजार किया उसी तरह 4 महीने दिल्ली सरकार चलाऊंगी। आज मैंने दिल्ली की सीएम का कार्यभार संभाला है।
केजरीवाल के अंदर राम की तरह मर्यादा
उन्होंने कहा कि आज मेरे मन में वही व्यथा है जब जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के लिए अयोध्या का शासन संभाला। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला। भगवान श्री राम ने अपने पिताजी की ओर से दिए गए एक वचन को निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया। इसीलिए हम भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं। उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल है।
बिल्कुल उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने इस देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल कायम की है। पिछले 2 साल से भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
17 सितंबर को सीएम पद से दिया इस्तीफा
बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को CM पद से इस्तीफा दे दिया था। 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गईं।