जयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। राजनाथ सिंह जयपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए आए थे। जैसे ही प्रोग्राम के खत्म होने के बाद वह सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने लगे तो इस दौरान एक स्टूडेंट सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया।
सुरक्षाकर्मियों ने धकेला, राजनाथ सिंह ने बुलाया
सुरक्षाघेरा टूटने के तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने उस स्टूडेंट को पकड़कर पीछे धकेल दिया। इसके बाद खुद राजनाथ सिंह ने उस स्टूडेंट को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। स्टूडेंट ने राजनाथ सिंह को बताया कि उसका नाम हर्ष भारद्वाज है और वह 10वीं क्लास में पढ़ता है और जयपुर में अकेला रह रहा है।
मम्मी का ट्रांसफर नहीं हो रहा
इसके बाद उसने बताया कि उसकी मम्मी झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं और उनका ट्रांसफर यहां नहीं हो पा रहा है। इसीलिए वह मदद मांगने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचा। स्टूडेंट की बात सुनने के बाद राजनाथ सिंह ने उसे आश्वासन दिया और वहां से चले गए।
पुलिस ने सुरक्षा चूक से किया इनकार
वहीं इस मामले पर जयपुर पुलिस का कहना है कि रक्षामंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। जो लड़का उनसे मिलने आया था वह एनसीसी का कैडेट है और खुद रक्षामंत्री ने उसे अपने पास बात करने के लिए बुलाया है। सुरक्षा घेरा तोड़ने और प्रोटोकोल तोड़ने की कोई घटना नहीं हुई है।