ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद भारत ने अमेरिका से रक्षा सौदा रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक भारत ने यह फैसला ट्रंप के टैरिफ लगाने के कारण लिया है। रक्षा सौदे के लिए अमेरिका जा रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने अमेरिका से पी8i निगरानी प्लेन, स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स और जैवलिन एंटी टैंक मिसाइल खरीदने वाला था। पर अब इस पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले भारत ने अमेरिका से बोइंग प्लेन खरीदने वाले सौदे को भी रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि भारत ऐसा करके अमेरिका के टैरिफ का जवाब दे रहा है।
भारत पर लगा चुका है 50 फीसदी टैरिफ
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा चुका है। ट्रंप ने पहले 30 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था जो 7 अगस्त से लागू हुआ है। तो वहीं 6 अगस्त को एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जो 27 अगस्त से लागू होगा।
इस कारण लगा रहा है टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह भारत पर इस कारण टैरिफ लगा रहा है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है। रूस भारत से मिलने वाले इन पैसों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ जंग में कर रहा है। जबकि भारत का कहना है कि वह मार्किट के हिसाब से ही अपनी जरूरतें पूरी कर रहा है।