अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आए तीन पैसेंजर्स से 87 लाख रुपए की कीमत के एप्पल आईफोन जब्त किए हैं। आरोपियों ने फोन को अपने बैग्स में छुपाया हुआ था। चैकिंग के दौरान उन्होंने चकमा देने की कोशिश की तो सभी आईफोन 15 प्रो जिनकी कैपसिटी 128 जीबी से लेकर 256 जीबी तक है वह निकले।
Iphone 15 pro की खासियत
Phone 15 Pro के दोनों मॉडल के साथ आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। इसकी जगह नया एक्शन बटन दिया गया है। नए एक्शन बटन की मदद से फोन को साइलेंट करने के अलावा फ्लाइट मोड जैसे कई सारे काम किए जा सकेंगे। एक्शन बटन के काम को आप सेटिंग में जाकर खुद तय कर सकते हैं। टाइटेनियम बॉडी का फील अलग ही है। इसका अंदाजा आपको फोन को हाथ में लेते ही लग जाएगा। फोन का लुक और फिनिश प्रीमियम है। नए फोन के साथ कंपनी ने इस बार नेचुरल लेदर से लेकर सिलिकॉन तक के कवर पेश किए हैं।
Iphone 15 pro की कीमत
दिसंबर 2023 को ऐप्पल iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 130,900 रुपये है।
Iphone 15 pro मैक्स की खासियत
ऐप्पल iPhone 15 Pro Max मोबाइल 12 सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1290x2796 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। ऐप्पल iPhone 15 Pro Max फोन हेक्सा-कोर ऐप्पल ए17 प्रो प्रोसेसर के साथ आता है। ऐप्पल iPhone 15 Pro Max वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ऐप्पल iPhone 15 Pro Max फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ऐप्पल iPhone 15 Pro Max एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है।
Iphone 15 pro मैक्स की कीमत
दिसंबर 2023 को आईफोन 15 Pro Max की शुरुआती कीमत भारत में 155,100 रुपये है।