काउंटर इंटेलिजेंस ने आम आदमी पार्टी के विधायक जगसीर सिंह के रिश्तेदार का मोबाइल जब्त किय गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को शक है कि गुरदीप सिंह का कनाडा में गैंगस्टर के साथ लिंक है। जिस कारण उसका मोबाइल जब्त किया गया है।
मेरा उससे कोई संबंध नहीं
इस बारे में आप विधायक जगसीर का कहना है कि गुरदीप से उनकी जान-पहचान है। पर मेरा उसके साथ कोई निजी रिश्ता नही है। उनके बेटे की एक बार कैसेट रिकार्ड होनी थी जिसके चलते वह उनके संपर्क में आया था। उसके बाद उनका गुरदीप सिंह के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।
गैंगस्टरों के साथ कोई संबंध नहीं
वहीं इस मामले पर गुरदीप सिंह का कहना है कि काउंटर इंटेलिजेंस ने उसका फोन जरुर जब्त किया है। पर यह फोन क्यों जब्त किया गया है, मुझे इस मामले में कुछ नहीं पता है। गैंगस्टरों के साथ मेरे कोई भी संबंध नहीं हैं।