जालंधर में नगर निगम चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से मेयर पद को लेकर पेंच फसा हुआ है। नगर निगम चुनाव के नतीजे आए को 21 दिन हो चुके हैं। वहीं जालंधर और लुधियाना में दल बदल का खेल अभी भी जारी है। इसी बीच कैंट हल्के में भाजपा को आप पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। जालंधर में आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ़ दी गई टिकट से वार्ड नंबर-17 पार्षद बनी सत्या रानी अपने परिवार के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं हैं।
पार्षद सत्या रानी को मंत्री डा. रवजोत, मंत्री मोहिंदर भगत, अतुल भगत, विनीत धीर आदि की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करवाई गई है।बता दें कि इस समय आप पार्टी के पास जालंधर निगम में पूर्ण बहुमत है और इसके पार्षदों की संख्या 44 हो गई है। फिर भी किसी भी प्रकार के रिस्क से बचने के लिए 2 तीन पार्षदों को और जल्द ही आप पार्टी में शामिल करवाया जा सकत है ।