पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर में 5 हजार से ज्यादा पंचों को पंचायत की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 5443 पंचों ने शपथ ली है, पंजाब सरकार गांवों को जल्द ही ग्रांट देगी। जिससे गांवों का विकास हो सके और रंगला पंजाब बना सकें।
मान सरकार जल्द गांवों को देगी ग्रांट
मोहिंदर भगत ने कहा कि हाल ही में पंच और सरपंचों के चुनाव हुए। जिसमें ज्यादातर सरपंचों को सर्वसम्मति से चुना गया। 5 हजार से ज्यादा पंचों को मैंने आज शपथ दिलाई है, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। सरपंच गांव का केयरटेकर होता है, इसलिए सभी पंच उनके सहयोगी बनकर गांवों के विकास के लिए काम करें। मान सरकार जल्द ही गांवों के लिए ग्रांट जारी करेगी।
गांव के बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाएगा
वहीं दयालपुर के सरपंच का कहना है कि गांवों वालों और NRI की मदद से हमने अपने गांव में सर्वसम्मति से पंचायत चुनी है। अब आने वाले 5 सालों में गांव में विकास करवाया जाएगा और जो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जैसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्टेडियम, मोहल्ला क्लीनिक इन्हें पूरा किया जाएगा।