हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि फिलहाल ये आदेश केवल हमीरपुर जिला के लिए हैं। इसके अलावा हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल ने निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। जिसके बाद अब पुरुष शिक्षक पैंट-शर्ट पहनकर स्कूल आ रहे हैं।
वहीं, महिला शिक्षिकाएं भी साड़ी पहनकर स्कूल आ रही हैं। जिसके कारण स्कूल का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। देश के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड पहले से ही लागू है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भी यह फैसला लिया है।