जालंधर में होली वाले और उसके अगले दिन सर्राफा बाजार बंद रहेंगे। सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान नरेश मल्होत्रा ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर कलां बाजार, शेखां बाजार, रैनक बाजार, जीटी रोड, मॉडल टाउन, जालंधर कैंट की सभी सर्राफा बाजार की दुकानें 14 और 15 मार्च को बंद रहेंगी।
इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मार्किट ने भी दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक मार्किट एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि होली वाले दिन फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चहार बाग, शेर ए पंजाब मार्किट, गुरु नानक मार्किट, सिद्धू मार्किट, अहूजा मार्किट, हांगकांग प्लाजा मार्किट, बेरी मार्किट और कृष्णा मार्किट बंद रहेंगी।