पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत अपने घर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों और आप नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जालंधर जिला प्रशासन ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया।
जालंधर को बनाउंगा राज्य का सबसे अच्छा जिला
मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि आज का दिन देखने के लिए पूरे पंजाब के आप नेताओं ने मेहनत की है। मैं अपनी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे हलके में आकर लोगों से मुलाकात की और उनके मुद्दों को समझा। अगर आज में विधानसभा में पहुंचा हूं तो सिर्फ मेरे लोगों की वजह से पहुंचा हूं। जालंधर को राज्य का सबसे अच्छा जिला बनाने पर जोर दिया।
मंत्री बनाकर सीएम ने वादा पूरा किया
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा किया और मुझे कैबिनेट में भेजा। हमारी पार्टी ने हमेशा वादा पूरा किया है। वादे के अनुसार मुझे मंत्री बनाया गया। जन्मदिन वाले दिन मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। इस दौरान उनके पिता व पूर्व मंत्री चुन्नी लाल भगत ने जन्मदिन पर बेटे को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान जिला अधिकारी भी मौजूद रहे
इस दौरान मौके पर जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व विधायक और आप नेता पवन कुमार टीनू सहित कई वरिष्ठ नेता भी भगत के स्वागत के लिए पहुंचे।