जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद आज मोहिंदर भगत को विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा ने विधायक की शपथ दिलवाई। मोहिंदर भगत ने स्पीकर के ऑफिस में यह शपथ ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।
37 हजार वोटों से जीते हैं मोहिंदर भगत
आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में मोहिंदर भगत ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। मोहिंदर भगत 37,325 वोटों के साथ जीते हैं। मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले। वहीं शीतल अंगुराल 17,921 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और 16,757 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहीं।