देश में जहां ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे वहीं एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। इस बार उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यह घटना सुबह 5.50 बजे हुई है। हालांकि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक के जरिए मालगाड़ी को रोक लिया।
बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद रेल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ और विभाग के अन्य लोगों को दी। घटना स्थल की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा है
रेलवे ट्रैक पर मिला पांच किलो का गैस सिलेंडर
घटना की जानकारी पर रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद गैस सिलेंडर को ट्रैक से हटाया गया और उसकी जांच की गई। जांच करने पर पता कि यह पांच किलो का गैस सिलेंडर खाली है। मामले की जांच की जा रही है।
पटरी पर रखा लोहे हुआ था लोहे का खंभा
गौरलतब है कि 2 दिन पहले भी ऐसी ही घटना सामने आई थी । उत्तर प्रदेश के रामपुर में पटरी पर लोहे का खंभा रखा हुआ था। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलने पर GRP और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खंभे को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।
राजस्थान में बेपटरी करने की साजिश
वहीं राजस्थान में 20 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई। पिछले दिनों अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दोनो जगहों पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ।
सिलेंडर से टकराई थी ट्रेन
इतना ही नहीं ट्रेन के आगे सिलेंडर भी रखा था जिससे ट्रेन टकार गई थी। गनीमत रही थी कि सिलेंडर फटा नहीं था। पटरी के पास से पेट्रोल भरी बोतले और एक झोला भी मिला था।