पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद जालंधर में कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एडीसी अमित महाजन को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि सरकार ने आम लोगों पर महंगाई का बोझ डाल दिया है और गरीबों के साथ धोखा किया है।
सुखविंदर कोटली ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से दी गई सुविधाओं को सरकार ने हटा दिया है और 3 रुपए यूनिट पर सब्सिडी जो दी जाती थी, उसे हटा दिया है। सरकार ने कांग्रेस की तरफ से लोगों की दी गई सुविधाओं को रद्द कर दिया है जो बहुत ही बुरा है। सरकार ने डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों के साथ धोखा किया है।