हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रो-डीजल के नए रेट जारी किए हैं। जिसके मुताबिक पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.25 रुपए लीटर हो गया है। वहीं डीजल भी 25 पैसे कम हुआ है और उसकी कीमत 87.80 लीटर हो गई है।
इन राज्यों में बढ़े दाम
जहां हरियाणा में तेल के दाम कम हुए हैं तो वहीं राजस्थान और बिहार में तेल कंपनियों ने इसमें बढ़ोतरी की है। बिहार में 88 पैसे पेट्रोल बढ़ गया है। जिससे पेट्रोल की कीमत 106.06 रुपए हो गई है। वहीं डीजल 83 पैसे महंगा हुआ है और जिससे उसकी कीमत 92.97 रुपए हो गए है।
राजस्थान में पेट्रोल 15 पैसे बढ़ा है और 105.13 पैसे हो गया है तो डीजल भी 13 पैसे महंगा होकर 90.59 रुपए हो गया है। तेल की कीमतों के बढ़ते दाम के कारण अब लोग चिंता में आ गए हैं। क्योंकि पहले से ही इतनी महंगाई है और अब तेल के दाम लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा रहे हैं।
भारत के चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली: पेट्रोल 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की स्थिति
कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों की बात करें तो बीते 24 घंटों में ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़कर 74.64 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी 72.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इस स्थिति ने घरेलू बाजार में भी असर डाला है, जिससे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।