कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स विभाग ने 1700 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा है। IT डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए इस नोटिस में टैक्स के साथ ही जुर्माना और ब्याज भी जोड़ा गया है जो साल 2017-18 से 2020-21 के लिए है। वहीं इनकम टैक्स के नोटिस ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस की परेशानी और बढ़ा दी है।
अदालत ने की याचिका खारिज
कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 2017-2021 के लिए इनकम टैक्स के जुर्माने की दोबारा जांच की मांग की थी, लेकिन अदालत ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पार्टी को नोटिस भेजा गया है।
135 करोड़ वसूल चुका है इनकम टैक्स
इससे पहले इनकम टैक्स ने कांग्रेस के खातों से ₹135 करोड़ की रिकवरी की थी। कांग्रेस से यह रिकवरी 2018-19 के लिए की गई थी। दरअसल, कांग्रेस ने साल की इंकम भरने के एक महीने बाद अपने कागज जमा किए थे और साथ ही उन नियमों का उल्लंघन किया था जिसके अंतर्गत इसे इंकम भरने से छूट मिलती है ।
कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस ने इनकम टैक्स के इस नोटिस और रिकवरी की कार्रवाई पर आरोप लगाया है कि सरकार चुनाव से पहले उनके खाते सीज कर रही है। साथ ही कहा कि पार्टी के पास चुनाव लड़ने को भी फंड नहीं है, इसीलिए वह प्रचार आदि में भी पैसा नहीं खर्च पा रही। हालांकि, इनकम टैक्स का कहना है कि वह मात्र अपनी रिकवरी कर रहा है और उसने कोई भी खाते फ्रीज नहीं किए हैं।