पंजाब में लगातार मौसम के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को पंजाब में पारा 1 डिग्री तक नीचे गिरा था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक ठंड शुरू हो जाएगी। पर वायु प्रदूषण के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रविवार को पराली के 138 मामले सामने आए
रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 138 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले फिरोजपुर से आए हैं, जहां पराली जलाने की 32 घटनाएं सामने आई हैं। उसके बाद फिर संगरूर में18, फतेहगढ़ साहिब में 17, पटियाला में 14 और तरनतारन में 13 घटनाएं सामने आई हैं।
सबसे ज्यादा अमृतसर में जलाई गई पराली
पराली जलाने के मामले में अमृतसर पहले नंबर पर है। अकेले अमृतसर में ही पराली जलाने की 476 घटनाएं सामने आई हैं। जिस कारण शहर की हवा की गुणवत्ता भी खराब हुई है। अमृतसर में AQI 400 पार क्रॉस कर चुका है। वहीं सुबह भी AQI 100 पार पहुंच रहा है।
मॉर्निंग वॉक न करने की सलाह
वहीं जहां पराली जलाने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, उन जगहों पर हवा की गुणवत्ता काफी खराब रही है। इसलिए बच्चों और बुजुर्गों और जिन लोगों को सांस की समस्या है वह मॉर्निंग वॉक करने से बचें।