ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : बरसाती मौसम के चलते हर दूसरे दिन किसी न किसी इलाके में सांप निकलने की जानकारी जंगलात विभाग को मिल रही है। जिस कारण लोगों के दिलों में दहशत बढ़ रही है। लेकिन अब तो सांप सीवरेज से भी निकलने शुरु हो गए हैं। वीरवार को जंगलात विभाग को 5 के करीब सांपों की जानकारी मिली। जिसमें से तीन सांपों को पकड़ कर उन्हें शहर से दूर छोड़ दिया गया।
तल्हण गांव के एक मकान में गटर से कोबार सांप जंगलात विभाग ने पकड़ा। जिसकी लंबाई 5 फुट से अधिक बताई जा रही है। दो रैटर स्नैक शहर से पकड़े गए हैं।
कोबरा सांपों का जोड़ा था, एक ही पकड़ा गया
जंगलात विभाग के कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारी जसवंत सिंह का फोन आया कि तल्हण के पास गांव में सांप की सूचना आई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो परिवारिक मैंबरों ने कहा कि दो सांप उनकी दलहीज में रात के समय आते हैं और फुंकारते रहते हैं। जब लाइट चालू करते हैं तो भाग जाते हैं और दिखाई नहीं देते। प्रदीप ने कहा कि जब उन्होंने घर के अंदर बने गटर के ढक्कनों को देखा और उन्हें खोला तो उसमें दो कोबरा सांप बैठे हुए थे। जिसको पकड़ने में काफी मेहनत लगी। लेकिन एक कोबरा सांप मौके से भाग गया।
फुटबाल चौक के पास कॉलोनी में से मिला रैटल स्नैक
प्रदीप ने बताया कि तल्हण के बाद वे फुटबाल चौक के पास पहुंचे। जहां एक घर में रैटल स्नैक होने की सूचना थी। जो कि सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। रैटल स्नैक घर के एक कोने में दुबक कर बैठा हुआ था। जिसे आराम से पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा सांप भी पास की कॉलोनी में से पकड़ा है। रेंज अफसर जसवंत सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी सांप निकले हैं और शायद इस साल सांपों के डसने के मामले भी अधिक सिविल अस्पताल पहुंचे होगें। खेत खत्म होते जा रहे हैं। जिससे सांपों को रहने के लिए जगह नहीं मिल पाती। वहीं बरसातें भी हो रही हैं। खाली जगहों पर पानी भर जाता है। इस कारण भी सांप अपनी बिलों से बाहर आकर सुरक्षित जगह ढूंढते हैं। लोगों से अपील है कि जब भी सांप दिखे तो तुरंत विभाग को सूचित करें।