दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने मुलाकात की। वहीं सीएम मान से अरविंद केजरीवाल ने शीशे के पीछे से फोन पर बात की। अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद मान ने कहा कि मुलाकात एक हार्डकोर क्रिमिनल की तरह की गई थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
सीएम मान ने कहा कि उनका दोष सिर्फ इतना है कि उन्होंने जनता को मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक दिए है। जानकारी मुताबिक संदीप पाठक ने भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात पर बताया कि गिलास साफ नहीं था। केजरीवाल का चेहरा हमें साफ नहीं आ रहा था। हमने उनसे फोन पर बात की।
सोनिया गांधी को आमने सामने मिलाया था
उन्होंने आगे कहा कि जब चिंदबरम जेल में थे, तो कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को उनसे जेल में आमने सामने मुलाकात करने की इज्जात थी, फिर क्यों केजरीवाल को हमसे बात करने की अनुमति नहीं है।
विधायकों को लोगों के बीच जाने को कहा
संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है और वह लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं। जेल के अंदर रहते हुए भी, वह दिल्ली के लोगों के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से वह मुद्दों पर चर्चा के लिए दो मंत्रियों को बुलाएंगे। उन्होंने पार्टी के विधायकों से लोगों के बीच जाने के लिए भी कहा है।
सीएम मान ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल कटर ईमानदार हैं और उन्होंने ईमानदारी की राजनीति को शुरू किया है और भारतीय जनता पार्टी की द्वेषपूर्ण राजनीति को समाप्त किया है। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
केजरीवाल को पंजाब की चिंता
जानकारी मुताबिक केजरीवाल से सीएम मान की 30 मिनट तक मुलाकात हुई। मान ने आगे कहा कि जब मैंने पूछा कि वह कैसे हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भूल जाओ, मुझे बताओ कि पंजाब में चीजें कैसी चल रही हैं? पंजाब में मुफ्त बिजली की सुविधा जारी है या नहीं। मंडियों में गेहूं की अच्छी खरीद हो रही है या नहीं। बारिश के चलते पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं। हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़े हैं।