नेटफ्लिक्स सीरीज ने IC 814- द कंधार हाईजैक में मंगलवार को बदलाव किया है। अब सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में ही हाईजेकर्स के असली नाम और कोड दिखेंगे। आईबी मंत्रालय से मुलाकात के बाद नेटफ्लिक्स ने Disclaimer में बदलाव किया है।
नेटफ्लिक्स ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादियों के असली नामों के साथ Disclaimer जोड़ने की घोषणा की। इसमें प्लेन हाईजैक में शामिल सभी आतंकियों के असली नाम दिखाए जाएंगे। IC 814 शो में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट में हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई
ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला। सोशल मीडिया पर जनता ने IC 814 में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई और आरोप लगे कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है।
कंटेंट को दिल्ली में समन किया
वेब सीरीज को लेकर छिड़े विवाद में सोमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया।
भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी को हक नहीं
मंत्रालय ने 2 सितंबर को कहा किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है।'