चंडीगढ़ मेयर चुनावों के लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रशासन से पूछा कि वह चुनाव कब होंगे। हाईकोर्ट ने प्रशासन को 24 जनवरी को चुनाव की तारीख बताने के लिए कहा है। नहीं तो हम तय करेंगे कि चुनाव कब होंगे।
जल्द कराए जाएं चुनाव
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से पिछली सुनवाई पर टिप्पणी की गई थी कि 6 फरवरी काफी लंबी तारीख है। इससे पहले चुनाव कराए जाने चाहिए। 6 फरवरी का लंबा समय है। 26 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की तारीख तय कर देनी चाहिए। अब चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस पर आज अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।
18 जनवरी को स्थगित हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर के चुनाव होने थे। पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीमार होने की वजह से चुनाव को स्थगित करना पड़ा। जिसका कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर विरोध किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद और गठबंधन के मेयर प्रत्याशी कुलदीप टीटा की तरफ से दाखिल की गई हैं। आम आदमी पार्टी चाहती है कि चुनाव जल्द कराए जाएं।
प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव रखे
चुनाव स्थगित होने के बाद प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की। प्रशासन के इस फैसले का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विरोध किया और सड़कों पर प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस और आप ने भाजपा पर धक्केशाही के लोग लगाए।