चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रशासन से पूछा कि 6 फरवरी को मेयर के चुनावों के लिए क्यों रखा गया है। 6 फरवरी तक काफी लेट हो जाएगा। इसलिए 23 जनवरी को बताए कि चुनाव कब करवा रहे हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन ने दिया यह जवाब
हाईकोर्ट के सवाल पर प्रशासन ने कहा कि 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम है। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण अभी चुनाव होना संभव नहीं है। जिस कारण 6 फरवरी को चुनाव की तारीख रखी गई है।
18 जनवरी को होने थे मेयर पद के चुनाव
आपको बता दें कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन होने थे। पर चुनाव अधिकारियों के बीमार होने के कारण चुनावों को अगले आदेश 6 फरवरी तक स्थगित कर दिया। जिसका कांग्रेस और आदमी पार्टी ने मिलकर विरोध किया और इसे भाजपा की साजिश बताया।
कुलदीप टीटा ने डाली थी याचिका
कांग्रेस नेता कुलदीप टीटा ने नगर निगम चुनाव को रद्द करने के विरोध में याचिका लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 23 जनवरी को अगली तारीख दी है। इसमें चंडीगढ़ प्रशासन को उन्होंने नोटिस जारी कर दिया है। इस सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव कराने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी नोटिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष अदालत पहुंचा हुआ है।