मोदी सरकार में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज रविवार को लुधियाना पहुंचे। बिट्टू ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पंजाब के किसी मसले के बीच वह अब बाधा नहीं बनना चाहते, क्योंकि पंजाब के सारे मसले हल करने के मकसद से ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी।
राज्य मंत्री बिट्टू ने डिब्रूगढ़ जेल में बंद श्री खडूर साहिब से सांसद चुने गए अमृतपाल की रिहाई को लेकर कहा कि अगर जेल में बंद किसी व्यक्ति के अंदर समाजसेवा की भावना पैदा होती है, तो उससे वह जरूर मिलेंगे।
अमृतपाल की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे
बिट्टू ने कहा कि अमृतपाल की रिहाई को लेकर भी उनके परिजन लगातार सरकार से गुजारिश कर रहे हैं। अगर अमृतपाल के परिजन उनसे मिलना चाहते हैं तो वह कभी भी उनसे मिल सकते हैं। अगर वह चाहते हैं कि रवनीत बिट्टू उनसे मिले तो व पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही वह अमृतपाल के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अमृतपाल पर लगे नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(NSA) को बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिख दी है। बिट्टू ने कहा अमृतपाल की रिहाई को लेकर वह अपनी तरफ से केंद्र सरकार व गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे।
पंजाब सरकार नहीं चाहती अमृतपाल जेल से बाहर आए
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि उन्हें अब पता चला है कि केंद्र सरकार अगर किसी व्यक्ति पर NSA की कार्रवाई करती है, तो वह राज्य सरकार के कहने पर यह कार्रवाई की जाती है। अमृतपाल पर भी NSA प्रदेश सरकार के कहने पर लगाया गया। अब दोबारा पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह पर एनएसए को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र को लिखकर भेजा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नहीं चाहती कि अमृतपाल जेल से बाहर आए।
मालवा क्षेत्र को राजधानी से जोड़ने का प्लान
इस दौरान रवनीत बिट्टू ने बताया कि मालवा क्षेत्र को पंजाब की राजधानी से जोड़ने का प्लान है। अमृत भारत योजना के तहत पंजाब के 30 रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना में तीन चीजों पर काम किया जाएगा, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्ढा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है। इससे पहले रवनीत बिट्टू को पुलिस टीम ने सलामी दी।